वाराणसी। बीएचयू के एमसीएच विंग में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विंग में बने वार्डों में बेड के पास वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं, साफ-सफाई सहित अन्य काम भी तेजी से चल रहे हैं। इसके अलावा यहां करीब 10 वेंटिलेंटर भी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आएंगे। यहां आईआईटी बीएचयू में जनसभा करने के साथ ही वह बीएचयू अस्पताल के एमएस ऑफिस के बगल में बने एमसीएच विंग और क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के साथ ही शिक्षकों के लिए बने आवास का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद अब बीएचयू में मुख्य द्वार से लेकर परिसर में जगह-जगह बैरीकेडिंग कराए जाने के साथ ही सड़कों का मरम्मत भी कराई जा रही है। एमएस ऑफिस के आगे वाले गेट से ही प्रधानमंत्री एमसीएच विंग में अंदर जाएंगे। इसके लिए यहां स्वागत द्वार भी बनाया जा रहा है। बीएचयू एमसीएच विंग में जिन कोरोना वारियर्स से पीएम संवाद करेंगे, उनकी सूची भी तैयार कराई जाने लगी है। संवाद के दौरान पीएम दूसरी लहर में संक्रमण पर नियंत्रण के प्रयासों पर चर्चा के साथ ही संभावित तीसरी लहर के बारे में भी चर्चा करेंगे। संवाद में आईएमएस बीएचयू के चिकित्सकों के साथ ही सरकारी अस्पतालों के सीएमएस, एसआईसी के साथ ही आसपास के जिलों के भी चिकित्सकों को शामिल किया जा सकता है। हालांकि पीएम के साथ संवाद में कौन कौन से लोग होंगे, इस बारे में अभी सीएमओ समेत अन्य अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।