यूनीवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाई कर बना सकते हैं बेहतर भविष्य

आगरा। रोजगारपरक कोर्स कर तकनीकी क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते तो डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का यूनीवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर बेहतर संसाधन है। यहां पर प्रवेश के लिए मारामारी रहती है। यहां तीन कोर्स संचालित हो रहे हैं। पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट की भी सुविधा है। विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में 1993 से संचालित सेंटर की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यूनीवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने 30 लाख रुपये का अनुदान भी मिला है। स्मार्ट कक्षाओं के साथ आधुनिक कंप्यूटर लैब इसकी विशेषता है। बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए): तीन साल वर्षीय कोर्स हैं, छह सेमेस्टर हैं। 60 सीट तय हैं। प्रवेश के लिए गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट में 50 फीसदी अंक जरूरी हैं। कोर्स का 40350 रुपये और परीक्षा का 4070 रुपये शुल्क है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (पीजीडीआईटी): एक साल का कोर्स है और दो सेमेस्टर हैं। प्रवेश के लिए 30 सीटें हैं। स्नातक के बाद यहां प्रवेश ले सकते हैं। 10350 रुपये कोर्स की फीस है और 3540 रुपये परीक्षा शुल्क है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट (पीजीडीडब्ल्यूडी): एक साल का कोर्स है और इसमें भी दो सेमेस्टर होंगे। प्रवेश की पात्रता स्नातक है। 10350 रूपये कोर्स की फीस और 3540 रुपये परीक्षा शुल्क तय है। यहां से पढ़ाई कर छात्र इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, वेब डेवलपमेंट समेत अन्य क्षेत्रों में अच्छी जॉब पा सकते हैं। सेंटर में स्मार्ट कक्षाएं और आधुनिक कंप्यूटर लैब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *