लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन रोजगार बेहद कारगर साबित हो रहा है। कोरोना काल के बावजूद पिछले एक साल में प्रदेश की सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की 4571 इकाइयों ने देश में सर्वाधिक 45,166 लोगों को रोजगार दिया है। राज्य सरकार ने इन इकाइयों को 140 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी है। वहीं रोजगार मुहैया कराने में देश में दूसरे नंबर पर गुजरात और तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश रहा है। यह दावा राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को किया है प्रवक्ता के मुताबिक पूर्व की सरकारों की तुलना में योगी सरकार ने उद्योगों को प्राथमिकता पर रखकर लोन उपलब्ध कराया। प्रदेश सरकार के समन्वय से बैंकों ने पिछले चार साल में 55 लाख 45 हजार 147 एमएसएमई को लोन दिया था। इसमें तीन लाख आठ हजार 331 इकाइयों के सैंपल सर्वे में 9 लाख 51 हजार 800 लोगों को रोजगार देने की पुष्टि हुई थी। जबकि 55 लाख 45 हजार 147 इकाइयों में औसतन डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। वित्त वर्ष 2016-17 में सपा सरकार के दौरान 6,35,583 एमएसएमई को लोन दिया गया था। जबकि वर्ष 2017 में सत्ता परिवर्तन होते ही योगी सरकार में वित्त वर्ष 2017-18 में 7,87,572 एमएसएमई इकाइयों को लोन दिया।