मंगला आरती के बाद खोला गया काशी विश्वनाथ मंदिर का द्वार

वाराणसी। वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलने लगा है। मंगलवार की सुबह से मंदिर में बिना आरटीपीसीआर रिपोर्ट के दर्शन शुरू हो गए। बाबा का दरबार सुबह खुलते ही भक्तों के आने का क्रम शुरू हो गया। भक्तों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करा रहा है। सुबह मंगला आरती के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिल खोल दिया गया। इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में 14 अप्रैल से आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा था। मंगलवार को बिना किसी जांच रिपोर्ट के मंदिर में प्रवेश भक्तों के लिए दिया गया। मंगला आरती के बाद सुबह छह बजे दर्शन के लिए खोले जाने पर भक्तों ने झांकी दर्शन शुरू किया। शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसी को भी गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं थी इस कारण सभी को बाहर से ही झांकी दर्शन का मौका मिला।मंदिर परिसर में दर्शन के लिए जाने के लिए आदेशानुसार केवल गेट नंबर चार (पांचों पंडवा) से प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है। एक साथ केवल पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वालों के लिए जहां चार स्थान पर सेंसरयुक्त सैनिटाइजर मशीन लगी थी, वहीं प्रत्येक घंटे पर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा था। इसी प्रकार श्री काशी विश्वनाथ परिसर में ही अन्नपूर्णा मंदिर साढ़े छह बजे खोला गया। साथ ही काशी के अन्य प्रमुख मंदिरों में गुरु बृहस्पति मंदिर, तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर, जागेश्वर महादेव, गौरी केदारेश्वर और शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर खोल दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *