गाजीपुर। आज विद्युत मजदूर पंचायत के प्रदेश अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण सिंह के निर्देशन पर जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा एव जिला मंत्री विजयशंकर राय के नेतृत्व में लालदरवाजा पावर हाउस में मीटर रीडर संघ की बैठक हुई जिसमे जिले के सभी मीटर रीडर एव सुपरवाइजर लोग शामिल रहे। जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि पिछले चार महीनों से किसी भी मीटर रीडर एव सुपरवाइजर का Nsoft इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर की ओर से अभी तक वेतन नही दिया गया है एवं जब कंपनी बिलिंग कराने अगस्त 2018 में आई थी तो सभी मीटर रीडर एव सुपरवाइजरो को कंपनी के तरफ से बोला गया था कि हर माह समय से वेतन दिया जाएगा एव 15000 की डीडी साल भर के लिए जमा कराया जाएगा जब एक साल पूरा हो जाएगा तो 15000 की डीडी पुनः सभी कर्मचारियों के खाते में भेज दिया जाएगा जो 3 साल पूरा होने वाला है मगर अभी तक किसी के खाते में 15000 का डीडी नही आया तथा नाही अभी तक किसी भी कर्मचारियों को सैलरी स्लिप दिया गया नाही ज्वाइनिंग लेटर मिला नाही पेट्रोल भत्ता इस महंगाई में मिल रहा है नाही सैलरी में बढ़ोतरी हो रही केवल सिर्फ कंपनी द्वारा मीटर रीडर पर नाजायज दबाव बना कर बिलिंग बनाने को प्रेसर दिया जा रहा है एव शोषण अधिक किया जा रहा है जो संगठन अपने प्राइवेट कर्मचारियों का दुख बर्दास्त नही करेगा। उन्होंने आगे बताया कि जिले में पूर्ण रूप से बिलिंग का कार्य बंद है आज हम लोग अधीक्षण अभियंता के यहां एजेंडा डाले हैं तथा एलआईयू में भी हड़ताल की सूचना दे दी गयी हैं। जब तक सभी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से टाउन सुपरवाइज शिवशंकर कश्यप, काशिमाबाद सुपरवाइज अनिल श्रीवास्तव, जखनियां सुपरवाइजर जवाहर पटवा, नंदगंज सुपरवाइजर अमृत राज मिश्रा, कृष्णकांत सिंह, शशिकांत भारती, विनय तिवारी, प्रमोद यादव, मीटर रीडर सत्यपाल सिंह, प्रमोद कुमार, बरुन राय, आशीष प्रजापति, रमेश यादव, सोनू तिवारी, बबलू सिंह, सुनील यादव एव समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।