मुख्यमंत्री योगी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को लिखी चिट्ठी…

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण व राज्य सरकार के चार प्रमुख अभियानों में सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त 58,189 ग्राम प्रधानों को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। उन्होंने गांव के जागरूक मतदाताओं और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई देते हुए कोविड-19 महामारी के संबंध में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी है। उन्होंने महामारी के नियंत्रण में ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों के प्रयासों की भी सराहना की है। उन्होंने कहा है कि निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्तियों की पहचान व समय से दवाओं का वितरण महामारी की दूसरी लहर से निपटने की राज्य सरकार की रणनीति का महत्वपूर्ण भाग रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महामारी की तीसरी संभावित लहर के पूर्व टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने की जरूरत है। साथ ही आने वाले समय में अन्य संक्रामक बीमारियों से भी जन-सामान्य खासतौर से बच्चों को सुरक्षित करना है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के ‘मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव‘ के आह्वान को साकार करने के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए चार प्रमुख अभियानों में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया है। उन्होंने प्रधानों को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *