गाजीपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत रायल
पैलेस वंशी बाजार गाजीपुर में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारभ्भ किया गया। कार्यक्रम में
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिह सहित समस्त अधिकारीगण ने उपस्थित होकर नव विवाहित वर-वधुओ को आर्शिवाद देते हुए उनके सुखमय भविष्य की शुभकामना दी। उन्होने कहा कि जितने जोडे़ आज विवाह के बन्धन में बंध रहे हैं, वे एक दूसरे का
सम्मान करते हुए अपने घर के बड़े बुजुर्गाे का सम्मान कर उनका भी आशीर्वाद लें। आज रायल पैलेस वंशीबाजार गाजीपुर में कुल 99 जोड़ो का सामुहिक विवाह कराया गया। विवाह कार्यक्रम में 02 मुस्लिम जोडे तथा हिन्दू 97 कुल 99 जोड़े शामिल हुए। सभी जोड़ों की कन्याओं ने अपने-अपने वर को वर मालायें पहनाई एवं हिन्दू कन्याओं का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार रस्मे अदा कर सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत रायल पैलेस वंशीबाजार में जनपद के सभी विकास खण्डों, नगर पालिका क्षेत्रों से आये 99 जोडों की शादियां करायी गयी,
जिसमें विकास खण्ड भांवरकोल क्षेत्र से 07, विकास खण्ड सादात से 01, विकास खण्ड मरदह से 10, विकास खण्ड जखनियां से 03, विकास खण्ड देवकली से 04, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद से 03, विकास खण्ड कासिमाबाद से 20, विकास खण्ड रेवतीपुर से 04, विकास खण्ड बिरनो से 23, विकास खण्ड सदर से 04, नगर पालिका गाजीपुर से 01, मनिहारी से 13 तथा करण्डा से 02, तथा विकास खण्ड बाराचवर 04 जोडे की शादी सम्पन्न करायी गयी। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने उपस्थित लोगो का अभिनन्दन करते हुए नव विवाहित वर-वधुओ को शुभकामना दी तथा कहा कि आज जो जोडे वैवाहिक जीवन में बधकर सात फेरे लेकर एक दूजे के लिए शपथ लिये है, वे हमेशा एक दूसरे का सम्मान करे। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमन्द, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यकता/तलाकशुदा महिलाओ को शासन द्वारा 51 हजार रू. की धनराशि स्वीकृत हैं, जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 35 हजार रू खाते के माध्यम से मौके पर ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजा गया। इसके साथ 10 हजार रू. का सामान दिया जाता है, 06 हजार रू. साज सज्जा, खानपान आदि पर खर्च होता है। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी राम बिलास यादव, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग अजय गुप्ता, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कलाकार राकेश कुमार द्वारा किया गया।