मैकडोनाल्ड और डोमिनोज के आउटलेट में व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए मिलेगा मौका

गोरखपुर। गोरखपुर शहर के रामगढ़ताल के किनारे अब मैकडोनाल्ड (मैकडी), डोमिनोज या पिज्जा हट के आउटलेट में व्यंजनों का स्वाद भी लेने का मौका मिल सकेगा। चंपा देवी पार्क के पास सड़क के किनारे आउटलेट के लिए जगह देने का निर्णय लिया गया है। एक बड़े आउटलेट के साथ ही नौकायन पर फूड पार्क बनाने की योजना है। वहीं आगरा एक्सप्रेस वे पर खान-पान के आउटलेट संचालित करने वाली दिल्ली की एक फर्म को मैकडोनाल्ड कंपनी से बातचीत की जिम्मेदारी दी गई है। रामगढ़ताल को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का काम भी चल रहा है। नौकायन पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए स्मार्ट टॉयलेट बनाने के साथ ही वहां फूड पार्क विकसित करने की योजना है। हाल में ही जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण भी किया है। यहां स्थित रेस्टोरेंट के बगल में खाली जगह पर छोटी-छोटी दुकानें बनाकर फूड पार्क बनाया जाएगा। इन दुकानों में ब्रांडेड कंपनियों के आउटलेट खोले जाएंगे। फास्ट फूड से लेकर स्थानीय व्यंजन भी यहां मिल सकेंगे। इसके साथ ही एक बड़ा आउटलेट खोलने का निर्णय भी लिया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि रामगढ़ताल क्षेत्र में विश्वस्तीय सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। इसी क्रम में नौकायन पर एक फूड पार्क विकसित करने की योजना है। मैकडोनाल्ड जैसे किसी बड़े ब्रांड के आउटलेट खोलने के लिए भी बातचीत चल रही है। इसे चंपा देवी पार्क के पास खोला जाएगा। रामगढ़ताल के सामने 42 एकड़ में फैली वाटर बॉडी अब ताल की सुंदरता में चार चांद लगाएगी। इस ताल को साफ करने का काम शुरू हो चुका है। इसका सुंदरीकरण कर यहां भी रामगढ़ताल की तरह नौकायन शुरू करने की योजना है। रामगढ़ताल के सामने स्थित वाटर बॉडी में गंदगी होने के कारण रामगढ़ताल की भव्यता पर भी प्रभाव पड़ता था। इसी कारण इसे भी साफ करने का निर्णय लिया गया। यहां पैडल बोट के संचालन की योजना बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *