वाराणसी। कई दिनों से लगातार तेज धूप, हवा न चलने और उमस बढ़ने के बाद अब बुधवार से पुरवा हवाओं ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली इन हवाओं की वजह से ही मौसम का मिजाज भी बदल गया। इसका गुरुवार की सुबह से देखने को मिल रहा है। आसमान में काले बादल छा गए हैं। लोगों को उमस से राहत मिली है। नौ, दस जुलाई को वाराणसी समेत आसपास के जिलों में हवा के साथ-साथ बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मंगलवार की तुलना में बुधवार के तापमान में भी अधिक बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं हुई। जून के दूसरे सप्ताह में मानसून की दस्तक के बाद अंतिम सप्ताह से मौसम ने यू टर्न लिया। जून के अंतिम सप्ताह से ही अब तक हर दिन धूप तीखी हो रही थी। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से हर कोई परेशान था।