वाराणसी। वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस को छह सर्किल में बांटा गया। हर सर्किल में ट्रैफिक पुलिस और थाने की पुलिस समन्वय बनाकर काम करेगी। जाम लगने वाले प्रमुख चौराहों और स्थानों को भी चिह्नित किया गया है। इस संबंध में बुधवार को कमांडर कैंप में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कमिश्नरेट अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एलआईयू को भी छह सर्किल में बांटा गया। प्रत्येक सर्किल के प्रभारी एक एलआईयू निरीक्षक होंगे। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था की बेहतरी के लिए तत्काल प्रभाव से छह सर्किल में बांटा गया। सप्ताह के पीक डे और पीक ऑवर में उस सर्किल के प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी सुगम यातायात संचालन की व्यवस्था देखेंगे। अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ भी नियमित अभियान चलाया जाएगा। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि अभिसूचना ईकाई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर दिन वह फील्ड के अधिकारियों को ब्रीफ करेंगे। पुलिस आयुक्त ने लंबित विवेचनाओं को तेजी से निपटाने के लिए सभी एसीपी को निर्देशित किया। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अपराधियों के यहां दस्तक दे। वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज हो।