यात्रियों के सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष ट्रेनों का किया जा रहा है विस्तार

वाराणसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार किया जा रहा है। इन गाड़ियों का ठहराव, समय, मार्ग एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 02575 हैदराबाद-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 30 जुलाई, 2021 तक किया जायेगा। 02576 गोरखपुर-हैदराबाद ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 01 अगस्त, 2021 तक किया जायेगा। 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी का संचलन 25 सितम्बर, 2021 तक किया जायेगा। 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर विशेष गाड़ी का संचलन 27 सितम्बर, 2021 तक किया जायेगा। 09057 ऊधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 अगस्त, 2021 तक किया जायेगा। 09058 मंडुवाडीह-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 29 अगस्त, 2021 तक किया जायेगा। 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 27 अगस्त, 2021 तक किया जायेगा। 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 30 अगस्त, 2021 तक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *