यूपी के सभी जिलों में होगी चयन बोर्ड की टीजीटी की परीक्षा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा 2021 प्रदेश के सभी जिलों में होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए 15198 पदों पर टीजीटी, पीजीटी परीक्षा मंडल मुख्यालय की जगह प्रदेश के सभी जिलों में कराने का निर्णय लिया है। इससे परीक्षार्थियों को कोरोना के समय एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। बोर्ड ने सात एवं आठ अगस्त को टीजीटी एवं 17 एवं 18 अगस्त को प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। चयन बोर्ड के उप सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर की ओर से 30 जून को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय वाले जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सात जुलाई तक परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव मांगा गया था। परीक्षार्थियों को परेशानी से बचाने के लिए उप सचिव ने दोबारा तीन जुलाई को जिलों के जिलाधिकारियों पत्र भेजकर 10 जुलाई तक परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव मांगा है। जिलों से परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव मिलने के बाद चयन बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र तैयार करने का काम शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *