गाजीपुर। रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी टीम ने रेलवे के हाइट गेज चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। निरीक्षक उदय राज ने बताया कि रेलवे के हाइट गेजों की जांच के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों व इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के आधार पर जंगीपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अनिल राजभर को गिरफ्तार किया गया। इसी मामले में बीते 5 जुलाई को एक अन्य व्यक्ति मेवा लाल पुत्र अब्दुल वेश निवासी ग्राम बबेड़ी सदर कोतवाली की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरफ्त में आए अनिल राजभर ने बताया गया कि चोरी गिरोह की टीम में जंगीपुर के कबाड़ी संदीप गुप्ता भी शामिल था। उपरोक्त मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उ.नि. ईश्वर सिंह, हे.कां. मोहम्मद गुफरान, कां. वासुदेव सिंह आदि शामिल रहे।