गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में अच्छी सफलता से उत्साहित भाजपा अब क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव में भी ऐतिहासिक विजय की रणनीति बनाने में जुट गई है। बुधवार भाजपा जिला कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद के पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों में लगातार विपक्षी दल का कब्जा रहा है, जिनकी नियत कभी भी पंचायतों के विकास की नहीं रही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पहले प्रयास में भारी सफलता अर्जित की है। पार्टी महामनिषियों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिनकी सोच समाज के सबसे पिछड़े व अंतिम व्यक्ति के उत्थान समृद्धि की रही, जिनका सपना गांवों का चतुर्मुख विकास का था, वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 16 ब्लाकों मे से 14 पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के समय विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महामंत्री ओमप्रकाश राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह घूरा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, प्रमोद वर्मा आदि नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।