वाराणसी। देश-विदेश में मशहूर बनारसी लंगड़ा आम के कचहरी स्थित स्टेट बैंक परिसर में मौजूद मातृ पेड़ (मदर ट्री) से अब सैकड़ों पौधे तैयार किए जाएंगे। वन विभाग की योजना के तहत इसका खाका तैयार हो चुका है और अगले दो सप्ताह में शुरुआत हो जाएगी। उद्यान विभाग के जानकारों की मदद से कलम तैयार की जाएगी। प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजालगी ने बताया कि वन विभाग की नर्सरियों में पहले चरण में 500 पौधे तैयार किए जाएंगे। दो साल की निगरानी के बाद पौधों को सुरक्षित स्थान पर लगाया जाएगा। जिससे जिले में बनारसी लंगडे़ आम का उत्पादन भी बढ़ेगा। 110 साल के बनारसी लंगड़ा आम के मातृ पेड़ को विरासत में शामिल करने साथ उसके वंशज को अनुवांशकीय विधि से बढ़ाने की तैयारी है। पहले चरण में हार्टिकल्चर के विशेषज्ञों के सहयोग से 500 पौध तैयार होंगे।