लखनऊ में आज से शुरू होने वाला क्लस्टर अभियान टला

लखनऊ। राजधानी में एक जुलाई से शुरू होने वाला क्लस्टर वैक्सीनेशन अभियान वैक्सीन के संकट के चलते फिलहाल टाल दिया गया है। इसलिए अभी 18 से 44 साल के लोगों को पंजीकरण व स्लॉट बुक कराने के बाद ही टीका लग पाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि अभी कोवॉक्सिन महज 10 हजार है, जबकि 30 हजार डोज कोविशील्ड विभाग पास है, जबकि रोजाना करीब 25 से 28 हजार को वैक्सीन लग रही थी। वैक्सीन की नई खेप एक दो दिन में आनी है। इसके बाद नया अभियान शुरू होने की उम्मीद है। उधर वैक्सीन के संकट के चलते बुधवार को राजधानी में पांच हजार लोगों को भी टीका नहीं लग सका। 20 सरकारी और 8 निजी अस्पतालों में टीकाकरण के दौरान 4956 लोगों को ही वैक्सीन लग सकी। एक भी हेल्थ वर्कर को टीका नहीं लगा, जबकि केवल एक फ्रंट लाइन वर्कर वैक्सीन लगवा सका। दो स्वाथ्यकर्मी भी वैक्सीन लगवा सके। वहीं 122 बुजुर्गों को ही पहली खुराक मिली। दूसरी डोज किसी को नहीं मिल पाई। डॉ. एमके सिंह ने बताया गुरुवार को जिले में 50 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें तीन केंद्रों पर कोवॉक्सिन तो बाकी जगह कोविशील्ड लगेगी। आठ निजी केंद्रों पर भी टीका लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *