संस्थान में संचालित महिला उत्थान केंद्र को गतिशील बनाने पर राज्यपाल ने दिया जोर

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने निर्देश दिया है कि शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। विज्ञापन में चयन प्रक्रिया का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। उसे वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए। वह बुधवार को एसजीपीजीआई और लोहिया संस्थान की ऑनलाइन समीक्षा कर रही थीं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि चिकित्सीय उपकरणों तथा दवाओं की खरीद अधिकृत संस्था से की जाए। उन्होंने संस्थान में संचालित महिला उत्थान केंद्र को गतिशील बनाने पर जोर दिया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महालेखाकार एवं लोकल आडिट से प्राप्त आपत्तियों को भी गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारित किया जाए। अनुपयोगी खातों को बंद कर संस्थान में वित्तीय जरूरतों के लिए न्यूनतम खाते रखे जायें। संस्थान डिजिटल लॉकर की शीघ्र व्यवस्था करें और छात्रों के सभी रिकॉर्ड उसमें रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें और गुणवत्ता का ध्यान रखें। इसके लिए समिति बनाई जाए। अनाधिकृत व्यक्तियों को आवास ना आवंटित किया जाएं। परिसर की आवासीय कॉलोनी में प्रीपेड मीटर लगाने को प्राथमिकता दी जाए। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, आलोक कुमार, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. राधा कृष्ण धीमान, आरएमएल आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) डॉ. पंकज जानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *