वाणिज्यकर विभाग में जल्द होगी अराजपत्रित कर्मियों की भर्ती

लखनऊ। चुनावी साल में वाणिज्य कर विभाग में बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद शुरू कर दी गई है। पहले चरण में अराजपत्रित श्रेणी के पदों पर भर्ती की योजना है। जिन पदों पर भर्ती होनी है, उनमें कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, उर्दू अनुवादक कनिष्ठ सहायक व प्रधान सहायक, वाहन चालक ग्रेड-4 और सेवक आदि के पद शामिल हैं। जोनवार रिक्त पदों का ब्योरा तैयार हो रहा है। एडिशनल कमिश्नर (प्रशासन) सूर्यमणि लालचंद ने सभी जोन के एडिशनल कमिश्नरों के अलावा अपर निदेशक (प्रशिक्षण संस्थान) को अराजपत्रित कर्मचारियों की पदवार रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एडीशनल कमिश्नर (प्रशासन) के आदेश के मुताबिक वाणिज्य कर विभाग और विभाग में मर्ज किए गए मनोरंजन कर विभाग के कर्मचारियों के पदों से संबंधित ब्योरा अलग-अलग भेजने को कहा गया है। विभाग के उच्चपदस्थ सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के मद्देनजर विभाग में अराजपत्रित श्रेणी के कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरा जाना है। इसी कड़ी में सभी जोनल एडीशनल कमिश्नरों से जोनवार रिक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जोनवार ब्योरा जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद अधियाचन उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा। विभाग के अधिकारी ने बताया कि चूंकि अगले साल की शरुआत में ही विधानसभा का चुनाव होना है, इसलिए एक-दो हफ्ते में भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेजने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *