वाराणसी में आज से 12 घंटे खुलेंगी दुकानें

वाराणसी। वाराणसी में दिन का कोरोना कर्फ्य समाप्त हो गया है। कोरोना के 600 मामले कम होने की वजह से कर्फ्यू में छूट प्रदान की गई है। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहीं, वीकेंड (साप्ताहंत) कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां एवं जनसामान्य का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल दुकानें, मेडिकल आपूर्ति, सर्जिकल दुकानें, मेडिकल टेस्ट व ब्लड टेस्ट जांच करने वाली लैब, ब्लड कलेक्शन सेंटर एवं उनके ऑफिस, निजी व सरकारी मेडिकल व प्राइवेट प्रैक्टिस वाले क्लीनिक, अस्पताल, एंबुलेंस की सुविधा जारी रहेगी। साथ ही अस्पताल को होने वाली सामग्रियों की आपूर्ति, आपात चिकित्सा स्थिति वाले व्यक्ति और अन्य मेडिकल सेवाओं के साथ मेडिकल सप्लाई जारी रहेगी। सभी कुरियर, ई-कॉमर्स, ट्रांसपोर्ट ऑफिस व उनके कर्मचारियों वाहनों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहांत कर्फ्यू के प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। बैंकों, पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसी, ऑक्सीजन गैस के वेंडर्स/सप्लायर्स, न्यूज पेपर वेंडर, दूरसंचार सेवाएं, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट सेवा से जुड़े व्यक्तियों/कर्मचारियों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू और साप्ताहांत कर्फ्यू के प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। मरीजों, कोविड टेस्ट कराने वाले व्यक्तियों और वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्तियों के आवागमन पर रोक नहीं होगी। साथ ही इनके वाहनों/टैक्सी/ऑटो/ई-रिक्शा पर रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू का कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *