वाराणसी। वाराणसी नगर निगम के बिना नंबर के डंपर वाहन ने सिगरा स्टेडियम के ठीक सामने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गई। वहीं इसके पूर्व तेज रफ्तार डंपर के जद में आने से साजन मोड़ के पास पिकेट पर तैनात सिपाही भी बाल-बाल बच गया। बाइक सवार को कुचलने के बाद डंपर चालक वाहन सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची सिगरा थाने की पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं हादसे के बाद सिगरा मार्ग पर लंबा जाम भी लग गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम को हटवाने में लगे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मृतक के बैग और जेब से मिले कागजात और आधार कार्ड के जरिए बाइक सवार की पहचान गुड्डू पांडेय निवासी बिहार, मोहनिया के रूप में हुई है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मोहनिया से परिजन रवाना हो चुके हैं।