विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा कार्यकर्ता: रामधारी यादव

गाजीपुर। मंगलवार काे समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर आयोजित हुई। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम की समीक्षा करने के साथ-साथ मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, बूथवार जातिगत गणना करने एवं होने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव मे हुई हार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस हार से सबक लेने के साथ-साथ पार्टी को धोखा देने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग किया। जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कार्यकर्ताओं की बात को ध्यान से सुनने के बाद उनकी एक एक बात का जवाब देते हुए कार्यकर्ताओं से होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील किया। उन्होंने कहा की जनता के बीच हुए जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पूरे प्रदेश में धनबल, बाहुबल एवं जिला प्रशासन के बल पर चुनाव जीतकर अपनी पीठ ठोक रही है। जनता की अदालत में भाजपा बुरी तरह हार चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है। भाजपा को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए कहा कि जनता का भाजपा सरकार से भरोसा पूरी तरह उठ चुका है। इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, पूर्व विधान परिषद सदस्य बच्चा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, डॉ नन्हकू यादव, राम औतार शर्मा, गोपाल यादव, अशोक बिन्दु, सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सिकंदर कनौजिया, मुन्नन यादव, महेंद्र चौहान, राजेंद्र यादव, मुकेश यादव, रामवचन यादव, मदन यादव, विश्राम यादव, तहसीन अहमद, कमलेश यादव, डा. खालिद, चन्द्रेश्वर यादव उर्फ पप्पू यादव, रमेश यादव, रामलाल प्रजापति, रिषु यादव, नरेन्द्र यादव, अरविंद कुमार यादव, अमित ठाकुर, नन्हें, संग्राम बिन्द, हरवंश यादव आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *