श्री रामदूत हनुमान की तरह है भाजपा कार्यकर्ता: मीना चौबे

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी जहूराबाद विधानसभा की बैठक जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे महाराणा प्रताप ब्लाक सभागार कासिमाबाद मे हुई। बैठक की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा की भाजपा के हमारे कार्यकर्ता श्री रामदूत हनुमान की तरह है। कार्यकर्ताओं के बल पर केंद्र और प्रदेश में पूरे देश में हमारी सरकार है। इन्हीं कार्यकर्ताओं के बल पर हमारी पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर विश्व पटल पर आई है। उन्होंने कहा की आने वाले 2022 के आम विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पुनः बनने जा रही है। प्रदेश मंत्री ने सरकार की अनेक उपलब्धियों को बताते हुए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर समर्पित होकर काम करने को कहा और हमारा कमजोर बूथ कैसे मजबूत हो इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा की केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने कोरोना जैसी महामारी के बावजूद जन कल्याण एवं विकास की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन सफलता पूर्वक किया है। सरकार ने तनिक भी तनाव न लेते हुए हर पेट और परिवार के भूख की चिंता करते हुए निःशुल्क राशन वितरण किया है। मुख्य अतिथि मीना चौबे को भाजपा मंडल अध्यक्ष कासिमाबाद प्रथम संतोष गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के अलावा जिला महामंत्री ओम प्रकाश राय, जितेंद्र नाथ पांडेय, अखिलेश राय, नंदा राजभर, ओमप्रकाश कुशवाहा, शशिप्रकाश राय, देवेंद्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र राय, दिनानाथ ठाकुर, ओम प्रकाश अकेला, अच्छेलाल सरोज, नीरज पांडेय, नन्दलाल गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि लोग मौजूद थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ने किया।

मुहम्दाबाद विधानसभा की बैठक जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अध्यक्षता मे तिवारीपुर स्थित मैरिज हाल मे हुई जहाँ बैठक को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे के अलावा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने सम्बोधित करते हुए कहा की आगामी 2022 का उ.प्र. विधानसभा का चुनाव देश की राजनीति के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा की भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदेश मे भय और शोषण मुक्त सरकार की संकल्पना साकार हुई है। वहीं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे भी विकास की कोई परियोजना प्रभावित नहीं हूई है। बैठक मे सुनील सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, कृष्णा नन्द राय, रविंद्र नाथ राय, पीयूष राय, प्यारे मोहन यादव, सशांक राय, रामशीष कुशवाहा, ओमप्रकाश गीरी, सतीश राय, सहित सभी मंडलों के महामंत्री तथा शक्ति केंद्र प्रमुख व प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *