गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण जो दिनांक 01 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक जनपद में चलाया जायेगा का द्वितीय अर्न्तविभागीय एंव दस्तक अभियान जो दिनांक 12 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक चलाया जायेगा की बैठक विकास भवन सभागार में संम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष संचारी रोग की रोकथाम एंव नियंत्रण हेतु पूरी तैयारियां समयवद्ध ढंग से कर ली जाये इसमे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरूद्ध लड़ाई जारी है। ऐसे में जे0ई0, ए0ई0एस0 तथा अन्य संचारी व विषाणु जनित रोगो के दृष्टिगत किसी प्रकार की लापरवाही कत्तई न बरती जाये। उन्होने कहा कि सभी विभाग मिलकर इंसफेलाईटिस, मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनियां, कालाजार,डायरिया आदि संचारी रोगो से जुडे़ आशंकाओ को देखते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते
हुए युद्ध स्तर पर लगकर इस अभियान को सफल बनायेगंे तथा बनाये गये माइक्रोप्लान के तहत अपने-अपने कार्याे को मूर्त रूप प्रदान करेगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त एम ओ वाई सी अपने-अपने क्षेत्रो के आशा एवं आगनवाड़ी कार्यक़ित्रयों के साथ एक बैठक कर इस अभियान के दौरान उन्हे गॉव-गॉव जाकर क्या-क्या करना है उसके बारे मे उन्हे अवश्य प्रशिक्षित कर लेगें। टीमो द्वारा सर्वे के दौरान प्रत्येक परिवार के लोगो की जो भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएं होगी। उसे एक फार्मेट में भरकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एंव उसके साथ अन्य विभागो के द्वारा समन्वय स्थापित कर गॉव-गॉव मे लोगो को बिमारियों के बारे मे जागरूक किया जायगा और उन्हे दवाएं मुहैया करायी जायेगी तथा अन्य रोगो से ग्रसित जरूरतमंदो को भी चिन्हित करते हुए उन्हे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रो में नगर पालिका एंव नगर पंचायत विभाग द्वारा साफ-सफाई, सैनिटाईजेशन,
एण्टीलार्वा का छिड़काव, पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का प्रयोग के साथ नालियो/नालो की सफाई, हैण्ड पंपो का चिन्हिकरण, झाड़ियो की कटाई का निर्देश दिया। पशुओ एवं सुअर बाड़े के स्थानो पर साफ-सफाई एंव कीटनाशक दवाओ के छि़ड़काव के लिए पशु चिकित्साधिकारी का निर्देश दिया। उन्होने साप्ताहिक बंन्दी के दौरान शनिवार, रविवार को स्वच्छता, सैनिटाईजेशन तथा फागिंग का विशेष कार्यक्रम जनपद मे संचालित कराने का निर्देश दिया तथा तालाब व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। दस्तक अभियान में निगरानी समिति अपने-अपने क्षेत्रो की आशा एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। इसके साथ ही उन्होने दिव्यांग जन शक्ति विभाग द्वारा जनपद के दिव्यांग बच्चो की सूची उपलब्ध कराते हुए उनके जीवन उपयोगी उपकरण उलब्ध कराने का निर्देश दिये। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के के वर्मा, समस्त एम ओ वाई सी, समन्वयक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।