गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद के सभागार में माह जुलाई में संचालित कार्यक्रम संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक अभियान का प्रशिक्षण, शपथ का कार्यक्रम गुरूवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि विशेष संचारी रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए बचाव तथा प्रचार-प्रसार की गतिविधि पूरे जुलाई माह चलाई जाएगी। दस्तक अभियान के तहत आशा, आंगनबाड़ी प्लान के अनुसार घर-घर जाएंगी तथा जनमानस को जागरूक करने का कार्य करेंगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। बताया गया कि इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े आशंकाओं को देखते हुए समन्यवय स्थापित करते हुए युद्ध स्तर पर लगकर इस अभियान को सफल बनाना है तथा माइक्रो प्लान के तहत अपने-अपने कार्यों को मूर्त रूप प्रदान करेंगे। गांव में लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्हें दवाएं मुहैया कराई जाएगी। साथ ही अन्य रोगों से ग्रसित जरूरतमंदों को भी चिन्हित करते हुए उन्हें इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गांव में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, एंटीलार्वा का छिड़काव, पीने के पानी में क्लोरीन की गोली के प्रयोग के साथ ही नालियों/नालों की सफाई, हैंडपंपों का चिन्हिकरण भी किया जाएगा। प्रशिक्षण स्वास्थ शिक्षा अधिकारी पंकज गुप्ता, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश कुमार त्रिपाठी, बीसीपीएम शमा परवीन आदि अधिकारियों द्वारा दिया गया।