संपूर्णानंद संस्कृत विवि की वार्षिक परीक्षाओं की ति‍थि‍ हुई तय

वाराणसी। वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 29 जुलाई से आरंभ हो जाएंगी। विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के शास्त्री द्वितीय, तृतीय और आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके अलावा बाकी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। वहीं प्रदेश से बाहर के संस्कृत विद्यालयों के प्रथमा, पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परीक्षा नियंत्रक विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार प्रश्न पत्रों का स्वरूप भी छोटा किया जाएगा और प्रश्न उत्तर की अवधि भी केवल डेढ़ घंटे की रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों की संख्या में कोई कमी नहीं की जाएगी। 29 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होने के परीक्षा समिति के फैसले के बाद अब प्रश्न पत्रों को तैयार करने सहित अन्य तैयारियां शुरू करा दी गई हैं। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के संदर्भ में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जल्द ही उनकी भी घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *