समस्तीपुर से ही चलेगी जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर। पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशनों के बीच रेलवे पुल पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए रेल प्रशासन ने जयनगर से 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल को जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से ही चलाने का निर्णय लिया है। इसी तरह जयनगर से 13 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलाई जाएगी। वहीं दरभंगा से 13 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सगौली-मझौलिया स्टेशनों के बीच ट्रैक फिट कर दिए जाने के बाद मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 12 जुलाई से सभी गाड़ियों का संचलन निर्धारित मार्ग पर किया जा रहा है। 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर स्पेशल, 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून स्पेशल तथा 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का संचलन 12 जुलाई को अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के रास्ते किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *