सीएम योगी ने महापुरुषों के स्मारकों को संवारने के लिए विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश

लखनऊ। हाल ही में लखनऊ में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक स्थल का शिलान्यास कराने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी महापुरुषों के स्मारक और स्मृति स्थलों के कायाकल्प का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन स्थलों को संवारने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। यह काम सरकार चरणवार ढंग से कराएगी। महापुरुषों के स्मारक व स्मृति स्थल लगभग सभी जिला-कस्बों में हैं। अक्सर इनकी बेकदरी की तस्वीरें सामने आती हैं। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है। गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर प्रदेश भर में महापुरुषों से जुड़ी स्मृतियों को संजोने के निर्देश दिए। इसकी शुरुआत जल्द ही राजधानी लखनऊ से होने जा रही है। आंबेडकर स्मारक के साथ ही राज्य सरकार राजधानी के अन्य स्मारों को भी संवारेगी। सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि विभिन्न जिलों में स्थापित महापुरुषों के स्मारकों, स्मृति स्थलों का व्यवस्थित रखरखाव किया जाए। इन प्रेरणास्थलों की साफ-सफाई व प्रबंधन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए। महापुरुषों के स्मारकों को चरणबद्ध तरीके से संवारने की योजना बनाई जा रही है। महात्मा गांधी के साथ ही डा. भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद, महाराजा सुहेलदेव, ऊदादेवी, अवंतीबाई, दीनदयाल उपाध्याय, महाराणा प्रताप, रामप्रसाद बिस्मिल समेत दो दर्जन से अधिक महापुरुषों के स्मारकों को पहले चरण में संवारा जाएगा। स्मारकों की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के साथ ही रंग-रोगन भी कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *