सैकड़ो जर्जर बोगियों की होगी छुट्टी, लगाई जाएंगी नई बोगियां

लखनऊ। रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैक पर दौड़ रहीं जर्जर बोगियों की छुट्टी की जाएगी। उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में लगी 272 जर्जर व पुरानी बोगियों को हटाया जाएगा और उनकी जगह नई बोगियां लेंगी। इस बाबत रेलवे बोर्ड की ओर से निर्देशित किया गया है। एक ओर जहां ट्रैक दुरुस्त किए जा रहे हैं ताकि ट्रेनों की स्पीड बढ सके तो वहीं इंटरलॉकिंग, सिग्नलिंग वगैरह के काम तेजी से किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुरानी परंपरागत व जर्जर बोगियों को हटाने का काम भी हो रहा है। उत्तर रेलवे केएक आला अधिकारी ने बताया कि कुल 272 बोगियां हैं, जिन्हें हटाया जाना है। इनमें बड़ी संख्या उनकी है जिन्हें मेल, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में लगाया जा रहा है। अधिकारी बताते हैं कि बोगियों की एक उम्र होती है। इनकी मिडलाइफ मेंटेनेंस भी करवाई जाती है। ये बोगियां उम्र से अधिक हो चुकी हैं और हादसे का सबब बन सकती हैं, इसलिए इन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, सवाल यह है कि इन जर्जर बोगियों को हटाने के बाद इनकी जगह परंपरागत या लिंक हाफमैन बुश एलएचबी बोगियों को लगाया जाना चाहिए, पर इन बोगियों की कमी से भी रेलवे प्रशासन जूझ रहा है, जिससे मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बोगियों को हटाने की सूचना बोर्ड को भेजी जानी है। Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *