वाराणसी। गंगापुर-रोहनिया मार्ग स्थित दरेखू के सामने बृहस्पतिवार शाम स्कूटी सवार को बचाने में मालवाहक ऑटो पेड़ से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। वहीं हादसे की सूचना युवकों के परिजनों को दी। जंसा थाना क्षेत्र के कतवारूपुर निवासी रामधनी का पुत्र जितेंद्र कुमार (35) रोहनिया स्थित एक सर्विस सेंटर पर ऑटो की सर्विस कराकर आ रहा था। उसके साथ ईंट भट्ठे पर काम करने वाला पड़ोसी सत्येंद्र कुमार (32) भी था। जैसे ही दरेखु के पास ऑटो पहुंचा कि सामने से अचानक एक स्कूटी सवार आ गया। स्कूटी सवार को बचाने में ऑटो पेड़ से टकरा गया। हादसे में गाड़ी चला रहे जितेंद्र कुमार और सत्येंद्र कुमार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर शाम में दोनों की मौत हो गई। मृतक सत्येंद्र कुमार (40) को एक पुत्री और दो पुत्र थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पत्नी साधना देवी और मां मैना देवी बेसुध हो गए। सत्येंद्र दो भाइयों में सबसे बड़ा था और ईंट भट्ठे पर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और एक पुत्री दो पुत्र का पिता था। हादसे की सूचना मिलते ही पत्नी भगवानी देवी और माता श्यामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। एक गांव में दो युवकों की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम फैल गया।