स्वतंत्रता दिवस पर जेल अधीक्षक अशोक को मिलेगा प्रशंसा चिंह गोल्ड

चित्रकूट। जिला जेल के जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर को स्वतंत्रता दिवस पर शासन से प्रशंसा चिंह (गोल्ड) मिलेगा। शुक्रवार को प्रदेश के कई जेल अधीक्षक, जेलर व वार्डन के उत्कृष्ट कार्य को लेकर उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक कारागार ने जब पुरस्कार की घोषणा की तो जिला जेल रगौली में जेलर व वार्डन आदि ने जेल अधीक्षक को बधाई दी। इसके पूर्व भी वह राष्ट्रपति पुरस्कार और प्रशंसा चिंह सिल्वर का पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। 14 मई 2021 को चित्रकूट जिला जेल में कुख्यात अपराधियों के बीच गैंगवार में दो की हत्या फिर पुलिस मुठभेड़ में आरोपी कुख्यात अपराधी की मौत की घटना के बाद जेल अधीक्षक को निलंबित किया गया था। दूसरे ही दिन 15 मई को शासन ने बुलंदशहर निवासी जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर की यहां तैनाती कर दी थी। तैनाती के बाद से लगातार उन्होंने जेल नियमों के अनुकूल बंदियों के साथ व्यवहार व सुरक्षा को लेकर कई कडे़ कदम उठाये। जिसके चलते उन्हें शासन ने प्रशंसा चिंह गोल्ड के सम्मान के लिए चयनित किया है। 1994 में इटावा से नौकरी की शुरुआत करने वाले जेल अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने शासन के नियमों के अनुरूप जेल में बंदियों के साथ काम किया है। जेल में कई रचनात्मक कार्य भी कराए गए। इसके लिये 26 जनवरी 2019 को उन्हें सराहनीय सुधारात्मक सेवा पदक राष्ट्रपति द्वारा दिया गया है। इसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस को उप्र महानिरीक्षक कारागार द्वारा प्रशंसा चिंह सिल्वर का पुरस्कार भी मिल चुका है। शुक्रवार को इस पुरस्कार की घोषणा होने के बाद सभी ने उन्हें बधाई दी है। जेल अधीक्षक ने कहा कि चित्रकूट जिले में बेहद विकट स्थिति में पोस्टिंग की गई थी, जिस स्थिति से पूरा जेल प्रशासन पूरी तरह उबर चुका है। नियमों का पालन कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *