मनोरंजन। कोरोना महामारी का असर जैसे जैसे कम हो रहा है, लोगों के इस भयावह पहलू के साथ साथ अब दूसरे मानवीय पहलू भी समझ आने लगे हैं। चर्चित अदाकारा सुनीता रजवार जल्द ही कोरोना काल के हास्य, व्यंग्य और तमाशों पर एक अनोखी फिल्म लेकर आ रही है। इस फिल्म में उनके साथ रंगमंच और सिनेमा के तमाम दूसरे दिग्गज कलाकार भी दिखेंगे। फिल्म का पूरा आधार उस दैहिक क्रिया पर आधारित है जो वैसे तो सामान्य है लेकिन किसी के घर से निकलते समय हो जाए तो अपशकुन मानी जाती है। कोरोना काल में भी सबसे ज्यादा प्रचार इसी बात को लेकर हुआ कि यह क्रिया रुमाल से नाक ढककर करनी है और कुछ ना हो तो आस्तीन से ढककर करनी है यानी, छींक। इसी छींकने की प्रक्रिया से निकले हास्य पर बनी है सुनीता का नई फिल्म ‘आंछी’। सुनीता रजवार के अलावा फिल्म ‘आंछी’ में एनएसडी के जाने-माने कलाकार सुब्रत दत्ता, इश्तियाक खान भी नजर आएंगे। आंछी की इस नई तिकड़ी ने दर्शकों को हंसाने और गुदगुदाने का बड़ा जिम्मा उठाया है। शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बाला और स्त्री जैसी चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज ‘गुल्लक’ में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अदाकारा सुनीता रजवार फिल्म ‘आंछी’ में मुख्य किरदार निभा रही हैं और अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। सुनीता कहती है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही फिल्म में मैंने अपने सीनियर और जूनियर एनएसडी कलाकरों के साथ काम किया। आंछी एक व्यंग्य, कॉमेडी, ड्रामा के साथ कुल मिलाकर एक फैमिली पैकेज फिल्म है। अभिनेता सुब्रत दत्ता फिल्म आंछी में प्रोफेसर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। सुब्रत इसके पहले तलाश, टैंगो चार्ली, ज़मीन, द शौकीन्स और भूतनाथ रिटर्न्स जैसी फिल्मो में अभिनय कर चुके हैं। फिल्म आंछी के त्रिकोण के तीसरे कलाकार इश्तियाक खान को हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ में इंस्पेक्टर सुकुमार सिन्हा के रूप में काफी तालियां मिली हैं। इससे पहले भी इश्तियाक फिल्म भारत और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों वाहवाही लूट चुके हैं। विज्ञापन फिल्में बनाते रहे निर्देशक लकी हंसराज फिल्म आंछी के साथ फीचर फिल्म निर्देशन में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह कहते हैं कि यह मेरी पहली फीचर फिल्म है और इसका निर्देशन और लेखन दोनों ही मेने किया है। अपनी पहली ही फिल्म में सभी एनएसडी के मंजे हुए अभिनेताओं के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा अनुभव है। यह फिल्म आजकल के अश्लीलता भरे मनोरंजन से बहुत अलग एक स्वच्छ फैमिली कॉमेडी फिल्म है।