10वीं और 12वीं के छात्र पंजीकरण संख्या से देख सकते हैं अपना रिजल्ट

लखनऊ। कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब लगभग 56 लाख छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट की सटीक तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। ऐसे में कई छात्रों के मन में इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि परीक्षाएं रद्द होने से ना तो बोर्ड स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड मिले और ना ही रोल नंबर, तो वो कैसे अपना रिजल्ट देखेंगे। इसी समस्या का हल निकालते हुए यूपी बोर्ड द्वारा छात्रों की पंजीकरण संख्या के आधार पर उनका परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है। UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र अपने एनरोलमेंट नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके साथ ही आगे की तैयारी के लिए सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं।अगर आप इंटर पास कर चुके हैं और आपका भी सपना सरकारी नौकरी करने का है तो आप उसकी तैयारी के लिए safalta द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां NDA, SSC MTS-CHSL और पॉलिटेक्निक जैसे सीधे 12वीं के बाद के करियर ऑपशन्स की तैयारी कराने के लिए कई कोर्सेस चलाए जा रहे हैं। आप इन कोर्सेज में एडमिशन लेकर घर बैठे अपनी तैयारी कर सकते हैं। तो देर किस बात की अभी अपने फ़ोन सफलता ऐप डाउनलोड करें और अपने मनपसंद कोर्स में एडमिशन लें। इसके अलावा आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र इस लिंक की मदद से safalta पर चल रहे कई फ्री कोर्सेस को भी ज्वॉइन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *