19 जुलाई से पहले वाराणसी आ सकते है पीएम मोदी

वाराणसी। जापान और भारत की मित्रता का प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का केंद्र रहेगा। पीएम के काशी आगमन पर मुख्य कार्यक्रम के साथ ही शहर भ्रमण को प्रस्तावित किया जा सकता है। पीएम मोदी परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही विभिन्न स्थानों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। बुधवार को पीएमओ ने 19 जुलाई से पहले ही प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का संकेत दिया है। जिला प्रशासन अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच जुलाई को वाराणसी दौरे पर समीक्षा बैठक कर पीएम के काशी आगमन के स्पष्ट संकेत दे चुके हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 750 करोड़ रुपये की परियोजना के लोकार्पण और 800 करोड़ रुपये की 64 परियोजना के शिलान्यास की सूची पीएमओ को भेज दी है।   इसके साथ ही पीएमओ ने परियोजनाओं का पूरा ब्यौरा तलब किया है। इसमें परियोजनाओं की बनारस के विकास में भूमिका और जनता को होने वाली सहूलियत की रिपोर्ट भी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *