मेरठ। दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली रैपिड रेल के भूमिगत स्टेशनों के लिए भी मेरठ और दिल्ली के हिस्से में निर्माण चल रहा है। केंद्रीय शहरी एवं आवास सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रोजेक्ट को लेकर तीन ट्वीट किए हैं। मेरठ से दिल्ली तक निर्माण कार्य की ड्रोन से ली गई फोटो अपलोड की है। यही नहीं 2022 में रैपिड रेल के संचालन की संभावना भी जताई है। हालांकि, पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक का लक्ष्य 2023 में तय किया गया है। करीब 82 किमी के इस प्रोजेक्ट में मेरठ के परतापुर में पिलर खड़े कर दिए गए हैं। मेरठ में तीन भूमिगत स्टेशन में से दो पर कार्य शुरू हो गया है। भैसाली स्टेशन पर कार्य शुरू होने पर ड्रोन चित्र जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बेगमपुल पर डायवर्जन कर देने के बाद काम की रफ्तार तेज की जा रही है। कोरोना कर्फ्यू होने के कारण श्रमिकों की कमी और ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता न होने के कारण कई कार्य अटक गए थे। लेकिन अब कार्य तेजी से किया जा रहा है। मेट्रो प्लाजा पर भूमिगत स्टेशन बनाने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही है।