27 अगस्त को दीक्षांत समारोम में लखनऊ आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

लखनऊ। एसजीपीजीआई के 27 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। इस दौरान 150 से अधिक विद्यार्थियों और तीन संकाय सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल दिए जाएंगे। निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से मंजूरी मिलने के बाद संस्थान में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान कई नए प्रोजेक्ट की घोषणा होने की संभावना है। समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। रिहर्सल के लिए अलग-अलग कमेटी बनाई जा रही हैं। समारोह में डीएम, एमसीएच, पीडीसीसी, नर्सिंग छात्र-छात्राओं को करीब 150 मेडल दिए जाएंगे। संकाय सदस्य को प्रो. एसआर नायक अवार्ड फार आउट स्टैडिंग इनवेस्टीगेटर, प्रो. एसएस अग्रवाल फार एक्सीलेंस रिसर्च अवार्ड एवं प्रो. आरके शर्मा बेस्ट डीएम स्टूडेंट अवार्ड दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *