लखनऊ। बलरामपुर में स्नातक की छात्रा व भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीत गई हैं। हालांकि उनकी जीत की घोषणा 29 जुलाई को नाम वापसी की समय सीमा के बाद औपचारिक रूप से की जाएगी। जीत की घोषणा होने पर आरती तिवारी प्रदेश की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष होने का रिकॉर्ड बनाएंगी। बता दें कि इस सीट पर सपा की प्रत्याशी किरण यादव तय समय में नामांकन नहीं कर सकीं ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का जीतना तय हो गया। वहीं नामांकन के लिए जाते समय सपा प्रत्याशी किरण यादव के समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चेकिंग के नाम पर किरण की गाड़ी दो घंटे तक रोक ली जिससे कि वह कलेक्ट्रेट ऑफिस न पहुंच सकें। इसके कुछ देर बाद सपा नेता तथा पूर्व मंत्री डॉ. एस पी यादव ने प्रशासन पर किरण यादव के अपहरण का आरोप लगाया और साथियों के साथ कलेक्ट्रेट के पास धरना शुरू कर दिया। एसपी यादव का कहना था कि प्रशासन जानबूझकर प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट पहुंचने से रोक रहा है। हमें आशंका है कि उसका पर्चा भी छीन लिया गया है और उसे नामांकन का समय समाप्त होने तक कलेक्ट्रेट नहीं पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सपाइयों से पुलिस की धक्का-मुक्की भी हुई। आरती तिवारी का नामांकन पत्र दाखिल कराने में कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह, पंचायत चुनाव प्रभारी सुधीर हलवासिया, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, उतरौला विधायक प्रताप वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।