मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। खास बात है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में यह मैराथन होगी। यह पुरुषों के लिए मैराथन दौड़ होगी। बताया गया कि मैराथन में हर उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। बता दें कि इसमें सहभागिता नि:शुल्क है और विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं मैराथन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। उधर, मैराथन दौड़ की खबर से युवाओं में काफी उत्साह है। अब उन्हें सिर्फ मैराथन दौड़ की तारीख का इंतजार है। मेरठ गंगा संरक्षण एवं आजादी को अमृत महोत्सव के रूप में 15 अगस्त से 15 सितंबर तक मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 11 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र के किला परीक्षित अब्दुल्लापुर स्थित बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल से मैराथन का आयोजन होगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 12 सितंबर को सुबह आठ बजे से कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए दौड़ से एक घंटा पहले चेस्ट नंबर ले सकते हैं। वहीं देश में आजादी की 75वीं सालगिरह को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत महोत्सव का आगाज किया था। आजादी के अमृत महोत्सव और फिट इंडिया के तहत इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।