उत्तराखंड। कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की गई है। शासन की ओर से इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है उत्तराखंड बोर्ड के अधीन चल रहे सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यताप्राप्त अशासकीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए पुनर्गठित पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं तक एनसीईआरटी की ओर से तैयार सीखने के परिणाम एवं वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर को ही राज्य में लागू किया जाएगा। कक्षा 9 से 12वीं तक उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से तैयार पुनर्गठित पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2020-21 की तर्ज पर 2021-22 के लिए गृह एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इसी पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।