नई दिल्ली। मानसिक परेशानियों से जूझ रहे लोग अब घर बैठे ही अपनी बीमारी का इलाज करा सकेंगे। इसके लिए एम्स ने दो एप तैयार किए हैं। इनके माध्यम से इन मरीजों का ख्याल रखा जाएगा। साथ ही इन रोगियों पर नजर भी रखी जाएगी। यह एप देखेगा कि मरीज समय पर दवाई ले रहा है या नहीं। साथ ही एप इस पर भी नजर रखेगा कि वह समय पर खाना खा रहा है या नहीं। यदि मरीज समय पर खाना, दवाई व अन्य काम नहीं कर रहा तो एप तुरंत तिमारदार को सूचना देकर ऐसा करवाने के लिए करेगा।
एम्स के मनोचिकित्सा विभाग ने मरीजों की मदद से लिए सक्षम और दिशा नाम से दो एप तैयार किए हैं। सक्षम एप गंभीर मरीजों के लिए तैयार किया गया है, जबकि दिशा नए या शुरूआती लक्षणों से परेशान मनोरोगी के लिए हैं। हालांकि यह एप अभी आम लोगों के लिए जारी नहीं किया गया है। इस पर कुछ काम चल रहा है और जल्द ही यह लोगों की सुविधा के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा। एम्स मनोचिकित्सा विभाग की प्रोफेसर व डॉक्टर ममता सूद ने बताया कि सक्षम एप गंभीर मरीजों के लिए है। यह एप मरीज के अलावा उसके तिमारदार के फोन में भी अपलोड करवाया जाएगा। इसमें रिमांडर भी अपने आप ही फिक्स हो जाएगा जिससे मरीज व तिमारदार को पता रहेगा कि मरीज को कब दवाई देनी है और उसके साथ कैसा व्यवहार व अन्य कार्य करना है जबकि दिशा नए मरीज के लिए तैयार किया गया एप है। इस एप के माध्यम से मरीज को बताया जाएगा कि मनोरोग का इलाज कैसे होगा। उसे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।