कानपुर। कानपुर से कोलकाता की सीधी फ्लाइट शुरू होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अमृतसर की सीधी विमान सेवा के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने यह प्रस्ताव दिया था। अन्य फ्लाइटों के आनेजाने के समय से नई फ्लाइट का समय न टकराए, इसलिए विचार-विमर्श के बाद फाइनल शेडयूल जारी किया जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक, 15 सितंबर से अमृतसर एयरपोर्ट से कानपुर के लिए विमान आएगा और यहां से उड़ान भरेगा। चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक बीके झा ने बताया कि पंजाब आनेजाने वालों का बड़ा वर्ग कानपुर में है। खासकर कपड़ा व्यापारी व अन्य उद्यमी आते-जाते हैं। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में कानपुर में हैं। साथ ही स्वर्ण मंदिर के लिए भी काफी श्रद्धालु दिल्ली होकर अमृतसर आते-जाते हैं। पंजाब के लिए यह पहली फ्लाइट होगी, जिसे शुरू किया जा रहा है। इसका शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।