हिमाचल प्रदेश। गोवा में 26 से 30 अगस्त तक हुई राष्ट्रीय सीनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की बेटियों ने लोहा मनवाया है। विनाक्षी नेगी और सुजाता नेगी ने स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया। दीपिका नेगी ने रजत पदक जीता। तीनों किन्नौर के सांगला की रहने वाली हैं। 60 किलोग्राम वर्ग में विनाक्षी ने मणिपुर की खिलाड़ी को हराया। 48 किलोग्राम वर्ग में सुजाता ने हरियाणा की बॉक्सर को शिकस्त दी। 65 किलोग्राम वर्ग में दीपिका नेगी ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी को पराजित कर रजत पदक हासिल किया। बेरिंग नाग किक बॉक्सिंग क्लब सांगला के कोच ओपिंद्र नेगी ने बताया कि तीनों ने देश भर में हिमाचल का नाम चमकाया है। दिल्ली में हुई नेशनल ऑल गेम्स चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों ने स्वर्ण जीतने की झड़ी लगा दी। हिमाचल की झोली में कुल 30 स्वर्ण पदक आए। इसके अलावा 25 सिल्वर मेडल भी टीम ने जीते हैं। यूथ गेम्स ऑफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली के मदर खजानी स्कूल में नेशनल ऑल गेम्स चैंपियनशिप में हिमाचल के 324 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यूथ गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल के सचिव प्रकाश ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर 30 गोल्ड मेडल और 25 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। प्रतियोगिता में आनी के अंदरेज ठाकुर, डालम चंद शर्मा, रामपुर के रविंद्र भंडारी ऑल राउंड बेस्ट खिलाड़ी बने। इनका चयन गोवा में सितंबर माह के अंत में होने वाली नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल से कुल 23 प्रतिभागी भाग लेंगे।