केरल। केरल की रहने वाली 10वीं क्लास की छात्रा देशभर में जैविक खेती का प्रचार प्रसार करना चाहती और लोगों से भी जैविक खेती करने की अपील करती है। छात्रा ने अपने घर के आंगन में जैविक खेती के जरिए एक अमरूद का पौधा उगाया। अब यह पौधा अब प्रधानमंत्री के आवास में लगाया जाएगा। भाजपा सांसद सुरेश गोपी ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अमरुद का पौधा भेंट किया। दक्षिण की छात्रा का नाम जयलक्ष्मी है और उसकी रुचि जैविक खेती करने में है। सांसद ने लड़की की ओर से मिला पौधा को अपने ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ साझा किया। सांसद ने ट्वीट किया कि पत्तनमथिट्टा के एक गांव, कुलानाडा के एक आंगन में एक विचारशील युवा लड़की द्वारा उगाया गया पौधा, जो प्रधानमंत्री के आवास में खिलने के लिए तैयार है। सांसद सुरेश गोपी ने कहा फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पीएम ने इसे तहे दिल से स्वीकार किया और इसे अपने आवास में लगाने का भरोसा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि पीएम इस पौधे के माध्यम से जयलक्ष्मी का नाम जरुर लेंगे। वहीं जयलक्ष्मी ने बाद में कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उनका उपहार प्रधानमंत्री तक पहुंचेगा। और सांसद के सोशल मीडिया पोस्ट से यह जानकर बहुत खुश हुईं।