नई दिल्ली। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की झोली में पहला पदक आ चुका है। भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस के क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। भाविना को खिताबी मुकाबले में चीन की नंबर एक खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद भाविना पटेल ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भाविना के पदक जीतने पर उन्हें हर तरफ से बधाईया मिल रही हैं। भाविना फाइनल में स्वर्ण पदक जीते से चूक गईं। खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की झोउ यिंग ने 3-0 से मात दी। चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 11-7, 11-5, 11-6 के अंतर से जीता। झोउ यिंग शुरुआत से ही भारतीय एथलीट पर बढ़त बनाने में सफल रहीं। इसके बाद भाविना ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुईं। फाइनल हारने के बावजूद भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।