नई दिल्ली। मेट्रो स्टेशन के आसपास चल रहे सड़क निर्माण की वजह से ग्रे-लाइन पर ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो सेवाएं शुरू होने के लिए यात्रियों को कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। मेट्रो परिचालन से नजफगढ़ और आसपास के गांवों की करीब 2-3 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। सितंबर में द्वारका-ढांसा स्टैंड के बीच मेट्रो परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि मेट्रो लाइन का विस्तार ढांसा बॉर्डर तक करने की मांग की जा रही है। इससे दिल्ली-हरियाणा के गांवों खासतौर पर झज्जर स्थित एम्स तक आना जाना भी आसान हो जाएगा। ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं शुरू होने के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल द्वारका-नजफगढ़ के बीच मेट्रो की सेवा है, लेकिन इससे के लिए मेट्रो न होने की वजह से लोगों को दूसरे परिवहन साधनों को अपनाना पड़ रहा है। इसमें अधिक वक्त लगने के साथ साथ जाम से भी जूझना पड़ रहा है। पहले ही ग्रे लाइन मेट्रो की शुरुआत को दो हफ्ते के लिए टाल दिया गया था। एक बार फिर सड़क निर्माण पूरा न होने की वजह से देरी हो रही है। मेट्रो सेवाएं शुरू होने से दो-तीन लाख यात्रियों को राहत मिलेगी। करीब दो साल पहले दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर 4.2 किलोमीटर के दायरे में द्वारका-नजफगढ़ के बीच मेट्रो सेवाएं शुरू की गई थी।