जम्मू-कश्मीर। प्रदेश के कॉलेजों में इस सत्र से शोध परियोजना शुरू की जाएगी। सभी कॉलेजों ने संबंधित केंद्रों को सहमति दे दी है। राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कॉलेज में शोध परियोजना शुरू करने का फैसला लिया है। जम्मू विश्वविद्यालय और श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय दो केंद्र चुने गए हैं। क्लस्टर विवि के अधीन राजकीय महिला कॉलेज परेड, राजकीय कॉमर्स कॉलेज आदि कॉलेजों के साथ डोडा, किश्तवाड़ समेम अन्य कॉलेज मिलकर शोध का विषय लेंगे। संबंधित कॉलेज पांचवें और छठे सेमेस्टर के छात्रों को भी शोध से अवगत करवाएंगे। फील्ड स्टडी के दौरान शोध निदेशक छात्रों को साथ लेकर जाएंगे। फिलहाल कॉलेजों ने सइंस संकाय के प्रोजेक्ट लेने की तैयारियों में हैं। राजकीय गांधी नगर महिला कॉलेज में सिर्फ विज्ञान के प्रोजेक्ट लिए जाएंगे। बाकी कॉलेजों से भी प्रोजेक्ट के विषय की जानकारी एकत्रित की गई है। कॉलेज की प्रिंसिपल संगीता नागरी ने बताया कि कॉलेज के प्रोफेसरों के मन में शोध परियोजना लेने की इच्छा थी। लेकिन विवि अनुदान आयोग ने नई शिक्षा नीति के अनुसार परियोजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सिर्फ लोेक हित के लिए इस परियोजना को शुरू किया जाएगा। महिला कॉलेज गांधी नगर के सहयोग से परियोजना पर काम करने वाले कॉलेजों को यह जानकारी दी जाएगी। शोध के माध्यम लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।