जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जोजिला दर्रे पर बनाई जा रही सुरंग राष्ट्रीय सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बेहद अहम है। इस परियोजना पर प्राथमिकता से काम तेज गति से चल रहा है। सुरंग जल्द ही साल भर की कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। जोजिला दर्रे पर सुरंग का जायजा लेने पहुंचे अनुराग ने कहा कि सुरंग का नागरिक और सामरिक दृष्टि से बड़ा महत्व है। कारगिल युद्ध के दौरान जोजिला दर्रे की अहमियत को सभी ने जाना था। सुरंग बनने के बाद किसी भी मौसम में आम लोगों और सेना की मूवमेंट आसानी से हो सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सरकार के लिए जोजिला सुरंग परियोजना प्राथमिकता है, जिस पर सड़क निर्माण एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं। अनुराग ठाकुर ने जोजिला सुरंग के साथ जेड मोड़ टनल का भी निरीक्षण। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हाईवे व रेल परियोजनाओं को प्राथमिकता दी है। इससे पूरे इलाके में कनेक्टिविटी बड़े स्तर पर बढ़ेगी। निर्माण एजेंसी एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि जोजिला सुरंग समुद्रतल से 2700 से 3300 मीटर की ऊंचाई पर बनाई जा रही है। 13.2 किलोमीटर लंबी टनल एशिया में सबसे लंबी सुरंग होगी। इससे पूर्व अनुराग ठाकुर ने कारगिल के द्रास में स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।