जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। केंद्रीय रक्षा राज्य राज्यमंत्री अजय भट पहले दिन कुपवाड़ा में जनता के बीच रहेंगे। मोदी सरकार के महत्वपूर्ण जनपहुंच कार्यक्रम का उद्देश्य जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना और उनसे फीडबैक लेना है। सभी मंत्री अपने दौरे की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेंगे। सूत्रों के अनुसार कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कार्यक्रम भी शुक्रवार को तय था लेकिन यह कतिपय कारणों से स्थगित हो गया है। सरकार ने 70 मंत्रियों के दौरे का कार्यक्रम तय किया है। पहले चरण में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, पशुपति कुमार पारस, डॉ. जितेंद्र सिंह के दौरे का कार्यक्रम तय है। आतंकवाद प्रभावित दक्षिणी कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, पुलवामा जिले में पहले चरण में दौरे होंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 व 26 सितंबर को श्रीनगर में रहेंगे। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पास 26 व 27 सितंबर को बारामुला व लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे 15 व 16 सितंबर को सांबा में रहेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 18 व 19 सितंबर को श्रीनगर, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी 11 व 12 सितंबर को शोपियां, केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देदू सिंह चौहान 14 व 15 सितंबर को पुलवामा, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिद प्रमाणिक 19 व 22 सितंबर को पुलवामा, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार 21 व 22 सितंबर को अनंतनाग में रहेंगे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार 22 व 23 सितंबर को शोपियां, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री जॉन बराला 13 व 14 सितंबर को कुपवाड़ा में रहेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय संसदीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल 14 व 15 सितंबर को सांबा, केंद्रीय संचार राज्यमंत्री सोमप्रकाश 15 व 17 सितंबर को गांदरबल, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर 16 व 17 सितंबर को राजोरी का दौरा करेंगे।