जम्मू-कश्मीर। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहला दौरा 23 से 25 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत वह जम्मू और कश्मीर दोनों ही संभाग के दूरदराज इलाके में विकास कार्यों का जायजा लेंगे। उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के जन पहुंच कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री का 23 अक्टूबर से तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित है, लेकिन यह एक दिन पहले भी 22 से 24 अक्टूबर तक हो सकता है। फिलहाल कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीन दिवसीय दौरे में वे कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कई विकास कार्यों का शुभारंभ करने के साथ ही सुरक्षा व विकास से जुड़ी कई समीक्षा बैठकें करेंगे। दौरे में वे कश्मीर घाटी के सुदूर इलाके के लोगों से मिलकर विकास के संबंध में फीडबैक भी लेंगे। उनका पूरा जोर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यों का लाभ पहुंचाना होगा।