नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय इस बार सिर्फ 5 सितंबर को एक दिन शिक्षकों के लिए समर्पित नहीं करेगा। देशभर में शिक्षक दिवस के तहत 5 से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व की धूम होगी। शिक्षक दिवस पर 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कोरोना के चलते वर्चुअल माध्यम से इन काबिल शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं 7 सितंबर को प्रधानमंत्री शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर चार योजनाओं को भी शुरू करेंगे। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अपर सचिव संतोष कुमार सारंगी गुरुवार को शिक्षक पर्व और शिक्षकों को मिलने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर के 44 शिक्षकों का चयन हुआ है। इन शिक्षकों को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विजेता हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कनार्टक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशाए पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, झारखंड, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी से हैं।