नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी में दो अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए रक्षा मंत्रालय के नए कार्यालय कांप्लेक्स का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मंत्रालय से जुड़े 27 कार्यालयों के 7000 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी नए कांप्लेक्स में चले जाएंगे। नए कार्यालय कांप्लेक्स कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू रोड के पास चाणक्यपुरी में बनाया गया है। दोनों बहुमंजिली इमारत को 775 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया। भवन को दरअसल सेंट्रल विस्टा में रक्षा मंत्रालय से जुड़े कार्यालयों का पुनर्निर्माण हो रहा है, इसलिए नए कार्यालय कांप्लेक्स को स्थानांतरित किया गया है।